किरायेदारों का डोर टू डोर पुलिस ने किया -20 लोगों का व्यापक सत्यापन, एक का किया चालान।
भिकियासैण (अल्मोडा़) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा़ रचिता जुयाल के आदेशानुसार में सीओ ऑपरेशन तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी टी. आर. वर्मा रानीखेत ने क्षेत्र में किरायेदारों का पुलिस सत्यापन का निर्देश थानाध्यक्ष संजय पाठक, पुलिस चौकी प्रभारी भिकियासैण मदन मोहन जोशी को दे दिया है। इस क्रम में क्षेत्र में चलाये गए व्यापक पुलिस सत्यापन अभियान के तहत -20 किरायेदारों का सत्यापन किया गया व एक किरायदार का सत्यापन नहीं होने पर एक मकान मालिक के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर कार्यवाही की गई। क्षेत्र में किरायेदारों का पुलिस द्वारा डोर टू डोर व्यापक सत्यापन किये जाने पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पुलिस की खूब सराहना की है।