राजकीय महाविद्यालय में मानिला कुणीधार में एन. एस. एस. ने मनाया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस।
भिकियासैण। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार, मानिला(अल्मोड़ा) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम अप्रैल 2023 मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के 19 वर्ष आयुवर्ग के छात्र/छात्राओं को एल्बेंडाजोल (कृमि नाशक दवा) खिलाई गयी। कार्यक्रम के सफल संचालन में स्वयंसेवकों का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार द्वारा ‘कृमि मुक्ति दिवस’ के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम का संचालन एन. एस. एस. प्रभारी डॉ. गार्गी लोहनी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारीगण व स्वयंसेवी उपस्थित रहे।