खैरना से कार चोरी कर फरार शातिर चोर को नैनीताल पुलिस ने अल्मोड़ा से किया गिरफ्तार।

खैरना/गरमपानी। वादी श्री मनोज पांडे पुत्र स्वर्गीय श्री गिरीश चंद्र पांडे निवासी- ग्राम छड़ा खैरना गरमपानी, थाना भवाली, जनपद नैनीताल द्वारा कोतवाली भवाली में आकर तहरीर दी गई कि दिनांक 13 अप्रैल 2023 की रात में खैरना गरमपानी में स्थित उसके घर के सामने की पार्किंग में खड़ी उसकी कार मारुति 800 कार न. UK 04 7668 को अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली भवाली में FIR No. -27/23, धारा – 379 IPC के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उपनिरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना भवाली द्वारा ग्रहण की गई। पुलिस कार्यवाही में चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु श्री नितिन लोहनी, सीओ भवाली के निकट पर्यवेक्षण में श्री उमेश मालिक, प्रभारी निरीक्षक भवाली द्वारा श्री दिलीप कुमार, चौकी प्रभारी खैराना के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगो से गहनता से पूछताछ की गई। करीब 100 सीसीटीवी कैमरो को खंगालकर तथा मुखबिर की सूचना पर आखिर अभियुक्त पारस जोशी पुत्र रमेश जोशी उम्र 28 वर्ष निवासी चौसार पीतांबर होटल के पास थाना व जिला अल्मोड़ा को अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह स्मैक पीकर नशा करता है। उसने वादी की कार को चोरी कर हल्द्वानी में टनकपुर रोड वारसी कॉलोनी में कबाड़ी को ₹15000 में अपनी कार बताकर व अपनी मां की बीमारी कि मजबूरी जताकर बेच दिया। कबाड़ी ने अभियुक्त का आधार कार्ड मोबाइल नंबर विक्रय पत्र आदि दस्तावेज लेकर गाड़ी को स्क्रैब में काट दिया। आपराधिक इतिहास अभियुक्त पूर्व में भी अल्मोड़ा में मोटरसाइकिल चोरी तथा नशे की अवैध तस्करी में जेल जा चुका है।

बरामदगी:– पुलिस टीम द्वारा वाहन का संपूर्ण स्क्रैब 50,000 रु. कीमती बरामद कर लिया। पुलिस टीम में उ. नि. दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना, कानि. प्रयाग जोशी व कानि. जगदीश धामी मीडिया सैल हल्द्वानी, जनपद नैनीताल।

रिपोर्टर- एस. आर. चंद्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!