एलबीएस में पृथ्वी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई आयोजित।
हल्द्वानी। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के रोवर रेंजर्स इकाई व राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य के दिशा निर्देशन में पृथ्वी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में चार्ट, पोस्टर, स्लोगन और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चार्ट प्रतियोगिता में मानसी बिष्ट प्रथम, वैशाली बिष्ट द्वितीय, रंजना रावत तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में वैशाली बिष्ट, यामिनी प्रथम, श्वेता जोशी, नेहा जोशी द्वितीय, हिमांशी सूंठा, पूजा दफौटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में गीता जोशी, ज्योति पांडा प्रथम स्थान, शालिनी सनवाल, तनुजा द्वितीय स्थान, साक्षी एवं मीनाक्षी जोशी तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में सीमा राजभर प्रथम, गीता जोशी द्वितीय, अमित सिंह तृतीय स्थान पर रहे। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. बीना मथेला ने छात्र-छात्राओं को रचनात्मक कार्यों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. जयचंद्र कुमार गौतम, रोवर लीडर डॉ. हेम चंद्र, चीफ प्रॉक्टर डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल ने छात्र-छात्राओं से पृथ्वी को बचाने के लिए वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न तरीकों को अपनाने का आह्वान किया। पृथ्वी दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक डॉ. संजय कांडपाल, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. मंजु जोशी, डॉ गीता तिवारी, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. नीलम कनवाल रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त विभागों के प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्रसंघ के पदाधिकारी, राजनीति विज्ञान की छात्र-छात्राएं व लाल बहादुर शास्त्री रोवर्स क्रू और भागीरथी रेंजर्स टीम उपस्थित रही।कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग एवं रेंजर्स लीडर डॉ गीता तिवारी पाण्डे ने किया। छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी को बचाने की शपथ दिलाई गई।