नैनीताल। सौनगांव भीमताल निवासी दो युवकों की चांफी के पास पांडे छोड़ में नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने नदी से शव बरामद कर लिए हैं और शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल लाया गया है ।
भिकियासैण/भीमताल थाने से प्राप्त सूचना के अनुसार सौनगांव निवासी करन बिष्ट (21) वर्ष व अभिषेक वृजवासी (16) वर्ष शुक्रवार को स्कूटी से घर से निकले थे। किंतु वे घर नहीं पहुंचे। उनकी परिजन आसपास ढूढ़ खोज कर रहे थे। बताया गया है कि शनिवार की सुबह पांडे छोड़ के कुछ लोगों ने नदी में गहराई वाले स्थान पर दो शव तैरते हुए देखे तो उन्होंने भीमताल थाने में घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को नदी से बाहर निकाला और उन्हें तत्काल भीमताल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पंचायत नामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम हेतु भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।इस घटना से दोनों के परिवार में कोहराम मचा है। साथ ही पूरे गांव में शोक का माहौल है। बताया गया है कि ये युवक जिस स्कूटी से गए थे वह बरामद नहीं हुई है और उनके मोबाइल भी नहीं मिले हैं। पुलिस ने मामले में शुरुआती जांच शुरू कर दी है।