एक दूजे के हुए अनिल और आशा, सल्ट के ग्राम -परथोला का दूल्हा लेकर आया द्वाराहाट के खीड़ा से दुल्हन।

भिकियासैंण/स्याल्दे। उत्तराखण्ड राज्य के अल्मोड़ा जनपद में इस माह शादियों की बाहर देखने को मिल रही है। ग्रीष्मकालीन माह में एक ओर देवताओं की जागरी,पूजा और दूसरी ओर शादियां अथवा प्रदेश के बाहर से आने वाले पर्यटकों को जबरदस्त आवाजाही हो रही है। वहीं, दूसरी ओर उत्तराखंड परिवहन ने कहा है, कि दिल्ली और अन्य शहरों में स्कूलों के बन्द होने और दिल्ली जैसे शहर में अधिक गर्मी के कारण पर्यटकों का आवागमन बदस्तूर जारी है। सभी रोडवेज की बसें ऑनलाइन बुक हो चुकी हैं। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि उत्तराखंड के इस माह में बहुत भीड़ देखने को मिल रही है, और इस सीजन में शादियां भी बहुत होती हैं।

इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले से सल्ट विधानसभा के परथोला गांव के अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय शान्ति लाल आर्य और द्वाराहाट की गांव खीडा की आशा सुपुत्री गोविंद कुमार परिणय सूत्र में विगत शुक्रवार को बंध गए। विवाह कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की,और बर बधू को आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । सूत्रों ने बताया कि अनिल कुमार एक होनहार युवक होने के साथ ही पत्रकार कुन्दन के चचेरे भाई हैं। मंगल गीतों और पारंपरिक रितिरीवाज से वैवाहिक कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश, भगत लाल, जितेंद्र, रामी राम, चंदन राम आर्य,गोविंद आर्य,महेश आर्य,पप्पू आर्य, नरेश कुमार, मोहित ललित कुमार, विनोद कुमार, करण, आशु, भूपेंद्र कुमार, भूवन चन्द्र, सुन्दर प्रशाद, तारा चंद्र,अज्जू, प्रेमराम, भुवन चंद्र, पत्रकार एसआर चन्द्रा, सुंदर अखेती आदि सैकडो़ लोग शामिल हुए।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!