हंस फाउन्डेशन हॉस्पिटल सतपुली पौढ़ी गढ़वाल द्वारा कई तिथियों में लगाया जा रहा है अलग- अलग निःशुल्क नेत्र शिविर व जनरल चिकित्सा शिविर, सभी से लाभ उठाने को की अपील।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) करुणामयी माताश्री मंगला जी एवं परम् पुज्य श्री भोले महाराज जी” के सानिध्य में सीएचसी गैरसैंण में “द हंस फाउंडेशन हास्पिटल सतपुली, पौड़ी” के सौजन्य से -19 मई को नि:शुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जायेगा, तथा वृहस्पतिवार, दिनांक- 25 मई 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र मेहलचौरी में एक विशाल सभी रोगों की जांच एवं उपचार शिविर (जनरल कैंप) का आयोजन किया जानां है। जिसमें आंख, नाक-कान-गला एवं जनरल फिजीशियन (विशेषज्ञ चिकित्सकों) द्वारा समस्त रोगों की जांच की जाएगी व दवाइयां दी जायेंगी और आवश्यकता अनुसार अग्रिम उपचार हेतु “द हंस फाउंडेशन जनरल होस्पिटल सतपुली, पौड़ी” हेतु रेफर किया जायेगा,वहां ले जाना, रहना-खाना, दवाइयां, एक्स रे,अल्ट्रासाउंड, सभी आवश्यक जांचें और उपचार के बाद वापस शिविर स्थल तक छोड़नें की व्यवस्था “द हंस फाउंडेशन हास्पिटल सतपुली, पौड़ी” द्वारा नि:शुल्क किया जायेगा।

स्वास्थ्य जांच टीम के साथ शिविर संयोजक के रूप में नीरज भंडारी का भी सहयोग संस्था को मिल रहा है। वहीं इसी प्रकार का एक विशेष सघन नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर शुक्रवार दिनांक-26 मई 2023 को श्री भूमियां मन्दिर मासी में भी आयोजित किया जा रहा है। शिविर में बीपी एवं सुगर की भी नि:शुल्क जांच की जाएगी। फाँउन्डेशन के सहयोगी-श्रीमती भागा देवी एवं रमेशचन्द्र थपलियाल- ने सभी क्षेत्रीय जनता से उक्त शिविरों का लाभ अधिक से अधिक संख्या में लेने को कहा है, तथा उक्त मोबाईल न. से 97598 33060/ 97589 70030/ 98374 21279, आवश्यकतानुसार सम्पर्क कर सकते है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!