हल्दूचौड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 34 यूनिट रक्तदान किया।
हल्द्वानी। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्य के दिशा निर्देशन में रोवर रेंजर्स इकाई और छात्र संघ के पदाधिकारी उपाध्यक्ष एवं उपसचिव के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लालकुआं डॉ. मोहन बिष्ट और प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. बीना मथेला, रोवर रेंजर लीडर डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, छात्र संघ देवेन्द्र सिंह नैनवाल, भगत सिंह दरियाल आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। रक्तदान शिविर में स्वर्गीय बालकिशन देवकी जोशी चैरिटेबल ब्लड सेंटर हल्द्वानी के डॉक्टर्स के सहयोग से 50 से अधिक रक्तदाताओं के हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर और भार की जॉच कर 34 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें डॉ. मनोज कुमार जोशी, देवेन्द्र सिंह नैनवाल, भगत सिंह दरियाल, गौरव सिंह दानू, मयंक खोलिया, कार्तिक चंद्र, चंदन सिंह बिष्ट, प्रियंका सिजवाली, भारती कोटिया, तुषार चंद्र, विक्रम रॉय, काजल दानू, कैलाश पांडे, सौरभ नेगी, विवेक बाल्मीकि, पवन जोशी, सौरभ भट्ट, साहिल शर्मा, पारस, करण तिवारी, अंकित सिंह, नितिन पांडे, बिट्टू यादव, सोनू कुमार, लक्ष्मी कपकोटी, हर्षित भट्ट, पंकज साहू, पवन बोरा, गिरीश सुयाल, अंकित सिंह, सूरज सिंह बोरा, पवन मेहरा, हिमांशु मेहता, रितिक जेठी आदि छात्र-छात्राओं, महाविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ ही स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. आलोक सिंह के अतिरिक्त डॉ. जयचन्द्र कुमार गौतम, प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे, डॉ. कल्पना शाह, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. मंजु जोशी, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. पुष्पा देवी, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. कमला पांडे, डॉ. आर. के. सनवाल, डॉ. पूनम मियान, डॉ. संजय कांडपाल, दिलबर सिंह नेगी, हरीश जोशी, नितिन पांडे, वंश त्यागी, दीपक भट्ट, उमेश मटियाली, सतीश भट्ट आदि प्राध्यापक, कर्मचारी, रोवर-रेंजर, छात्र संघ के पदाधिकारी, ब्लड बैंक के कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर का संचालन रोवर लीडर डॉ. हेम चन्द्र और छात्र संघ के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।