विकासखंड स्याल्दे के भरसोली विकास खंड भिकियासैण के सिनौड़ा में सरकार के निर्देशन में आयोजित हुआ कृषक महोत्सव, कई योजनाओं की मिली जानकारी।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) विकास खण्ड स्याल्दे के भरसोली न्यायपंचायत में कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में किसानों को बीज उर्वरक, कृषि उपकरण सरकार किसान के द्वारा कार्यक्रम के तहत आज न्याय पंचायत स्तरीय कृषक महोत्सव का भरसोली न्याय पंचायत में आयोजन किया गया, जिसमें भरसोली, बिजराण, भैडगांव, फतेहपुर,कोटसारी लालनगरी देघाट आदि क्षेत्रो के किसानों ने भाग लिया। महोत्सव में कृषि, पशुपालन, रेशम, उद्यान व सहकारिता विभाग से आए अधिकारियों ने अपने बिभागो की योजनाओं की जानकारी प्रदान की। सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रोस्ताहन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने हेतु भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा किसानों व पशुपालकों के लिए अनेकों अनुदान योजनाऐं संचालित की है जिनपर 80 प्रतिशत तक का अनुदान सरकार द्वारा दिया जा रहा है। रथ प्रभारी डा देबेंन्दर सिंह मर्तोलिया, डॉक्टर नीरज भट्ट, ब्लाक कृषि प्रभारी हर्ष वर्धन कुमार, एडियो उद्यान सचिन सागर एड़ियों कृषि सौरभ पाण्डेय, रेशम बिभाग के ज्ञान सिंह, सहकारिता से एड़ियों राधा बौड़ाई उमेश सैनी, ग्राम प्रधान मीनाक्षी बंगारी मुख्य अतिथि पूरन रजवार, अशोक तिवारी, महेंद्र बंगारी,लक्ष्मण सिंह दिनेश लोहनी, गोपाल सिंह, प्रहलाद सिंह, दौलत सिंह, गोबिंद बंगारी, आदि मौजूद रहे।

वही इधर विकास खंड भिकियासैण के न्याय पंचायत सिनौड़ा में आज कृषक महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कृषि, उद्यान, पशुपालन, जलागम, सहकारिता, रीप आदि विभागों द्वारा कृषकों को अन्तरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष, एस एमएएम व अन्य रोजगारपरक विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया। महोत्सव में कृषि, उद्यान, पशुपालन आदि विभागों द्वारा स्टाल लगा कर कृषि यंत्र, बीज, पौध-रसायन आदि का अनुदान पर वितरण किया गया। इस अवसर पर कृषि एंव भूमि संरक्षण अधिकारी विपिन कुमार, सहायक कृषि अधिकारी आशीष रिखाड़ी, पुष्कर फर्त्याल, बी डी नैनवाल, पशु चिकित्साधिकारी डा.पंकज, पशुधन प्रसार अधिकारी भैरवदत्त, प्रधान सिनोडा लक्ष्मी देवी, प्रधान गैरगाँव हरीश बौड़ाई, प्रधान गंगोडा नीलम शैली , प्रधान टानी चंद्रेश रावत आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!