नगर पंचायत भिकियासैण के डॉ. जोशी क्लिनिक में लगाया हंस फाउंडेशन ने निःशुल्क नेत्र शिविर।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) करुणामयी माताश्री मंगला जी एवं परम् पुज्य श्री भोले महाराज जी” के सानिध्य में “द हंस फाउंडेशन हास्पिटल सतपुली, पौड़ी” द्वारा डाक्टर केवल जोशी क्लीनिक, भिकियासैंण में “नि:शुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 55 लोगों की जांच कर आवश्यकतानुसार नि: शुल्क दवाइयां, नजदीक की नजर के चश्में दी गई। ऑपरेशन करके आये 12 लोगों की आंखों की जांच कर दवाइयां एवं सलाह दी गई।
वहीं 10 नयें लोगों को सतपुली ले जाकर आप्रेशन किया जाने की सलाह दी। फाउन्डेसन ने डाक्टर केवल जोशी, नेत्र जांच टीम के अमित रावत, श्री राणा एवं प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से समस्त शिविर सहयोगियों का धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया। वहीं इसी क्रम में फाउन्डेशन के रमेश थपलियाल ने बताया कि दिनांक 26 मई 2023 को “श्री भूमियां मन्दिर” मासी के प्रांगण में एक वृहद सामान्य/जनरल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें आंखों के साथ जनरल फिजीशियन और ईएनटी विशेषज्ञों द्वारा समस्त रोगो की नि:शुल्क जांच कर दवाइयां दी जायेंगी एवं किसी प्रकार के बड़े उपचार हेतु सतपुली ले जाया जायेगा, और उपचार के बाद वापस शिविर स्थल तक छोड़ा जायेगा। शिविर में बीपी एवं सुगर की भी नि:शुल्क जांच की जाएगी।