तहसील गंगोलीहाट के बुरसुम गाँव में तिहरा हत्याकांड का मामला आया सामने, गाँव में पसरा सन्नाटा।

अल्मोड/ पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जनपद अंतर्गत तहसील गंगोलीहाट के बुरसुम गांव में तिहरा हत्याकाण्ड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने रिश्ते में लगने वाले ताई, बहु और भतीजी की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार सुबह 5 बजे की है बुरसुम निवासी संतोष राम ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी ताई हेमंती देवी, बहू रमा देवी और भतीजी माया देवी को मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद से आरोपी फरार है। प्रधान संतोष गोस्वामी की सूचना के बाद राजस्व पुलिस टीम मौके पर पहुची। घटना क्षेत्र राजस्व पुलिस होने के कारण सूचना के बाद एसपी ने रेगुलर पुलिस को भी मौके पर भेजा है, तथा हत्याआरोपी की तलाश में पुलिस व पीएसी जुटी है हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

एसपी पिथौडा़गढ़ लोकेश्वर सिंह पुलिस के अनुसार गंगोलीहाट क्षेत्र राजस्व पुलिस क्षेत्र में आज तड़के एक व्यक्ति मे परिवार के तीन महिलाओं का धारधार हथियार से हत्या कर दी गई है । सुबह ही पुलिस टीम मौके को रवाना हो गई थी,तीनों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। अभियुक्त फरार है जंगल की ओर भागा हुआ है। फोर्स का सर्चे आँपरेशन जारी है।गाँव में दहसत फैली है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!