देश के चौथे स्तम्भ के सभी बंधुओ को उत्तर उजाला दैनिक समाचार पत्र/ दैनिक शुभारंभ न्यूज पोर्टल/ वीनसी चंडीगढ़/ संदेश धारा दिल्ली आदि की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।
डिजिटल चैनल की ओर से पत्रकारिता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं हों।
कलम की ताकत को पहचानिये।
कलम इतिहास लिखती भी है और इतिहास के पन्नो को पलटने की ताकत भी रखती है।
>जो सबके साथ उसके साथ कोई नही ?
>पत्रकारों को मिलना चाहिए सम्मान।
>लड़ाई हो तो पत्रकार को बुलाओ।
>सड़क नहीं बनी तो पत्रकारों को बुलाओ।
>पानी नहीं आ रहा तो पत्रकारों को बुलाओ।
>शिक्षण संस्थान मनमानी कर रहा है तो पत्रकारों को बुलाओ।
>नेतागिरी चमकानी हो तो पत्रकारों को बुलाओ।
>पुलिस नहीं सुन रही तो पत्रकारों को बुलाओ।
>खुलासा करना करना है तो पत्रकारों को बुलाओ।
>प्रशासन के अधिकारी नहीं सुन रहे हैं तो पत्रकारों को बुलाओ।
>आँधी तूफान -बरसात -तपती धूप – आपदा कठिन से कठिन वक्त में जनता की हर समस्या के लिए पत्रकार हमेशा हाजिर हो जाते हैं।
>अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूबी निभाते हैं, और जब पत्रकारों के अधिकारों की बात आती है, सभी सुन्न रहते है।
>पत्रकारों का अपमान किया जाता है हमला होता है, उनकी हत्या की जाती है।
>आमजन सहित राजनेता – समाजसेवी – तक पत्रकारों का साथ देने आगे क्यों नहीं आते हैं ?
>जरा सोचिए पत्रकार भी आपके समाज का हिस्सा है।
>पत्रकार जनमानस – समाज की हर छोटी -बड़ी समस्या के वक्त आपके साथ होता है।
>पत्रकारों पर हमले का विरोध पत्रकार ही क्यों करते हैं।
>अपने दिमाग से छोटा बड़ा पत्रकार की मानसिकता निकाल दीजिए।
>कलम की ताकत को पहचानिये, क्योंकि कोई भी पत्रकार छोटा बड़ा नहीं सब एक बराबर है।
बार-बार मंथन जरुर करें।
(पत्रकार- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण अल्मोड़ा)
फोन नम्बर- 8394927222