एएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोपी युवक को मेहंदीपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर नाबालिग बालिका को किया बरामद।
भिकियासैण (अल्मोड़ा)। थाना भतरौंजखान के अंतर्गत एक महिला द्वारा अपनी नाबालिग पोती के स्कूल से घर वापस नही आने के सम्बन्ध में दिनांक 24.05.2023 को थाना भतरौजखान में तहरीर दी गयी। जिस पर थाना भतरौजखान में तत्काल एफआईआर दर्ज की गयी। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने प्रभारी निरीक्षक थाना भतरौजखान हेम चंद्र पंत को बालिका की तलाश कर शीघ्र बरामद करने के निर्देश दिए गये। जिसके बाद सीओ रानीखेत टी. आर. वर्मा व सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण/निर्देशन में नाबालिग बालिका की तलाश/बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना भतरौजखान हेमचन्द्र पंत द्वारा पुलिस टीम का गठन कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बालिका की तलाश हेतु रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालिका की तलाश हेतु ठोस सुरागरसी-पतारसी कर साईबर सेल अल्मोड़ा की सहायता से अथक प्रयासों के उपरांत दिनांक- 29.05.2023 को गुमशदा नाबालिग बालिका को जितेन्द्र लाम्बा, उम्र- 25 वर्ष पुत्र राजकुमार, निवासी चम्पापुरी, गली न.- 08 चरखी दादरी, भिवानी, हरियाणा नामक युवक के कब्जे से मेहन्दीपुर, राजस्थान से बरामद किया गया। नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने पर अभियुक्त जितेन्द्र लाम्बा को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में भादवि व पोक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं की बढ़ोतरी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल संदीप मलिक, बलवंत प्रसाद, इंद्र कुमार, महिला कांस्टेबल मीनू व चंपा दानू शामिल रहे।