खुल्वै परिवार निवासी सीम ने दिये हरनोली के दो विद्यालयों को कम्प्यूटर, सभी ने जताया आभार।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) जूनियर हाईस्कूल हरनोली व प्राथमिक विद्यालय हरनोली को खुल्वै परिवार निवासी सीम ने निःशुल्क कम्प्यूटर दिये जाने पर विद्यालय प्रबन्धन ने आभार जताया। विकास खंड भिकियासैण के जूनियर हाईस्कूल हरनोली में समाज सेवी हरीशचन्द्र खुल्वै व उनके बडे़ भाई लीलाधर खुल्बे निवासी ग्राम – सीम द्वारा पूर्व सैनिक आनन्द सिंह कडा़कोटी निवासी ग्राम हरनोली के अथक आग्रह पर दो कम्प्यूटर सैट जूनियर हाईस्कूल हरनोली और एक कम्प्यूटर सैट प्राईमरी पाठशाला हरनोली को निःशुल्क दिया गया।
विद्यालय को निःशुल्क कम्प्यूटर दिये जाने पर दोनों विद्यालयों के समस्त स्टाफ ने श्री खुल्वै परिवार व पूर्व सैनिक श्री कडा़कोटी का दिल से आभार जता कर उन्हें धन्यवाद दिया है। इस मौके पर जू० हाई0 के प्रधानाचार्य जीवन चंद बवाडी़,शिक्षक याद राम सैनी, अशोक गौतम, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती परिता सिंह, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दीवान सिंह भण्डारी आदि मौजूद थे।