एमबीपीजी कॉलेज के पूर्व छात्र विनीत प्रताप सिंह का आईआईटी रुड़की में हुआ एमटेक के लिए चयन।

भिकियासैण /हल्द्वानी। कहते है असफलता से हार न मानकर आगे बढ़ते रहना ही सफलता की कुंजी है, इसको प्रमाण कर दिखाया है, विनीत प्रताप सिंह ने, विनीत प्रताप सिंह का चयन आईआईटी रुड़की में एमटेक के चयन हुआ है, जिसका विषय अप्लाइड मैथमेटिक्स एंड साइंटिफिक कम्प्यूटिंग है, विनीत ने वर्ष 2016 में एमबीपीजी कॉलेज से गणित विषय से एमएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की, उसके बाद हल्द्वानी में डॉ0 सुरेंद्र विक्रम सिंह पडियार से नेट और गेट परीक्षा की तैयारी की, और दिल्ली में पाई ऐम संस्थान से भी तैयारी की और अपनी लगातार मेहनत से गेट परीक्षा 3000 रैंक के साथ उत्तीर्ण की इसके बाद विनीत ने लगातार अलग -अलग जगह देश के उच्च और प्रतिष्ठित संस्थानों में पीएचडी और एमटेक के लिए लगातार साक्षात्कार दिए और अंत में आईआईटी रुड़की में सफलता प्राप्त की।

मूल रूप से किच्छा निवासी विनीत बचपन से ही काफी मेहनती छात्र रहे है, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, और अध्यापक डॉ0 सुरेंद्र पडियार, डॉ आनंद कुमार, डॉ. डी सी मिश्रा, डॉ. योगेश और अप्रत्यक्ष रूप से मार्गदर्शन करने वाले अन्य सभी शिक्षकों को दिया है। उनकी इस सफलता पर कई लोगो ने उन्हें फोन कर बधाई दी। उनके इस सफलता पर क्षेत्र के सभी राजनैतिक संगठनों, संस्थाओं, बुद्धि जीवियो, समाजसेवियों ने विनीत को ढेर सारी हार्दिक बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!