सल्ट विधान सभा के मौलेखाल में टैक्सी पार्किंग निर्माण का विधिवत भूमि पूजन किया विधायक सल्ट महेश जीना ने।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) विकासखंड सल्ट के मौलेखाल में टैक्सी पार्किंग का निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महेश जीना ने रुपये 455.18 लाख रुपए की धनराशि से टैक्सी पार्किंग निर्माण का भूमि पूजन किया। कार्यदाई संस्था सीएनडीएस रानीखेत द्वारा निर्माण किया जा रहा है।पार्किंग भवन 765 स्क्वायर मीटर ऐरिया दो फ्लोर में निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसमें 28 गाडि़यां एक फ्लोर में कुल 52 गाडि़यां पार्किंग की व्यवस्था हो जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष भगवत बोरा ने की। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा सल्ट विधानसभा में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं, सल्ट वीरों की भूमि रही है।कार्यक्रम में विधायक जीना ने कहा स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र जीना के सपनों को पूरा करने में प्रयासरत हूंँ, उन्होंने कहा मौलेखाल बाजार में पार्किंग की काफी दिक्कत रहती थी, अब टैक्सी पार्किंग बनने से समस्या से निजात मिलेगी।
साथ ही उन्होंने कहा आगामी पंचायत चुनावों में एकजुट होकर सभी पदाधिकारी भाजपा के हित में बोट देने को कहा। और उन्होने कहा सल्ट विधानसभा में बहुत सी पेयजल योजना बनाई जा रही है, जिसका निरीक्षण जनता स्वयं करें, ताकि समय पर कार्रवाई कर सुधारीकरण हो सके। कार्यक्रम में विधायक महेश जीना, जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट, नरेंद्र भण्डारी, भगवत बोरा, हरीश कोटिया, मोहित नेगी, एई हरीश आर्या, हरीराम आर्या, गोपाल बीणा, कुन्दन बिष्ट, प्रेमा, गणेशी, पूजा, राधा आदि जनप्रतिनिधि भारी संख्या में उपस्थित रहे।