सल्ट क्षेत्र में 7 घंटे बिजली नहीं होने से व्यापारिक और सरकारी कामकाज प्रभावित।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) जिले के विकास खंड सल्ट में सोमवार को सुबह से बिजली गायब हो गयी, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है, डाकघर से लेकर ऑनलाइन होने वाले सभी के कामकाज ठप हो गए। दिनभर बिजली ना होने से मौलेखाल, शशिखाल, पैसिया, डोटियाल, मानिला आदि बाजारों में बिजली से चलने वाले सभी कामकाज ठप हो गये। इसके साथ-साथ इन इलाक़ों के आसपास के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रही। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग ने मरचूला क्षेत्र में होटल व्यवसाइयों को फायदा पहुँचाने के लिए अल्टरनेट बिजली लाइन से जोड़ दिया है । जिससे उस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठीक हो रही है, जबकि मौलेखाल मुख्यालय जहाँ सल्ट के सभी विभागीय कार्यालय हैं, उन्हें बिजली आपूर्ति ना मिलने से सभी सरकारी कामकाज और व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं।

इधर एसडीओ विधुत तस्लीम अहमद ने बताया कि मुख्य लाइन 33 में फॉल्ट आने की वजह से बिजली प्रभावित हो रही है। हमने मरचूला और हिनौला को अल्टरनेट लाइन से जोड़ दिया है। जिससे उस इलाके में बिजली की कोई परेशानी नहीं है। इसके अलावा मानिला क्षेत्र तक लाइन को सुचारू कर दिया गया है। आगे का फॉल्ट मिलते ही मौलेखाल, शशिखाल आदि जगह भी बिजली सुचारु कर दी जाएगी।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!