सल्ट में जल निगम के अधिकारी आठ महीने में भी नहीं बदल पाए खराब गेट वाँल्व।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) जनपद के सल्ट कोटेश्वर शशिखाल पेयजल योजना जितनी पुरानी होती जा रही है, उसके रखरखाव में उतनी ही दिक्कतें विभाग के सामने आ रही हैं। तहसील चौक परिसर पर विभाग द्वारा नई टंकी बनाए हुए एक साल भी नहीं हुआ है, और दो बार गेट वाल्व खराब हो चुका है, टंकी बनने के बाद आसपास के लोगों को पानी के संकट से कुछ दिनों के लिए निजात तो मिली, लेकिन दो महीने के भीतर ही नया गेट वाल्व खराब होने के कारण स्थिति जस की तस हो गई है।

गेट वाल्व टूट जाने से टंकी में पानी संग्रहित नहीं हो पा रहा है जिससे जनता पानी के लिए परेशान हो रही है। सल्ट के शशिखाल, मौलेखाल, आदि कई इलाकों में पानी का संकट गहरा गया है। उपभोक्ताओं ने कई बार विभागीय अधिकारियों को गेट वाल्व के खराब होने की सूचना दी विभागीय अधिकारियों द्वारा जल्द बदले जाने के का आश्वासन भी दिया गया, मगर आज 8 महीने बीत जाने के बाद भी खराब पड़ा गेट वाल्व नहीं बदल पाया है इससे क्षेत्रीय लोगों में खासी नाराजगी है,उनके सामने पानी का संकट पैदा हो गया है, गर्मियों में पानी के लिए लोग कई कई किलोमीटर दूर के प्राकृतिक श्रोतों से पानी ढोने को मजबूर हैं।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!