वर्ष 2021में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सराहनीय सेवा पुलिस पदक ले चुके उ. नि. अभिसूचना शंभू दत्त पाण्डेय हुए सेवानिवृत्त, एसएसपी नैनीताल ने की भव्य विदाई।

भिकियासैण / नैनीताल। जनपद नैनीताल से अपनी सराहनीय सेवा पूर्ण करने वाले उत्तराखंड पुलिस के जनपद नैनीताल की अभिसूचना इकाई में नियुक्त उपनिरीक्षक के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में श्री पंकज भट्ट एस.एस.पी. नैनीताल की अध्यक्षता में आज बुधवार को पुलिस बहुउदेशीय भवन के सभागार में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तराखंड पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले श्री शम्भू दत्त पांडे उपनिरीक्षक अभिसूचना इकाई नैनीताल के उपलक्ष्य में आयोजित विदाई समारोह किया गया। समारोह में श्री अशोक कुमार, (आईपीएस) डीजीपी उत्तराखंड द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों हेतु दिए गए विशेष बधाई संदेश के साथ की गई।



उपनिरीक्षक श्री शम्भू दत्त पांडे द्वारा अपनी सेवाकाल के दौरान के अनुभवो को एक-दूसरे के साथ साझा किया गया। सेवाकाल के दौरान उन्हें कई विषम परिस्थितियो एवं उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा परंतु उनके द्वारा सुझबुझ और जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य का पालन करते हुए उन विषम परिस्थितियों का निदान किया गया। समारोह में एसएसपी नैनीताल सहित अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों द्वारा भी अपने-अपने गहन विचार व्यक्त किए गए। एसएसपी नैनीताल द्वारा कहा गया कि उत्तराखंड पुलिस विभाग एक पुलिस परिवार के तौर पर अपनी ड्यूटियो का निर्वहन करता है, और आज जनपद नैनीताल से नैनीताल पुलिस परिवार के बेहद संजीदा एवं सहयोग हेतु तत्पर रहने वाले पुलिस उ. नि. अभिसूचना इकाई की सराहनीय सेवाओं के पश्चात सेवानिवृत्त हो रहे हैं, तो यह वास्तविक रूप में पुलिस विभाग के लिए एक बेहद भावुक पल है,उनके द्वारा आज सेवानिवृत्त होने पर उत्तम स्वास्थ्य, उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावुक हृदय से विदाई दी गई। इसके साथ ही यह भी आश्वासित किया गया कि पुलिस परिवार का हिस्सा बने रहेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर वह अपने सेवाकाल के अनुभवों से उत्तराखंड पुलिस विभाग को मार्गदर्शित एवं लाभान्वित करते रहेंगे।

कार्यक्रम के अवसर पर श्री भूपेंद्र सिंह धोनी, सी.ओ.सिटी हल्द्वानी, श्री दान सिंह मेहता, वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, उप निरीक्षक मनोज सिंह अभिसूचना इकाई, उप निरीक्षक प्रभात आगरी, ललित जोशी एसईओ हल्द्वानी,बी. बी. बिष्ट उप निरीक्षिक, उपनिरीक्षक कंचन पाठक, व अन्य अभिसूचना कर्मी उपस्थित थे। अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों द्वारा सम्मान प्रशस्ति पत्र, विभागीय स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं इस अवसर पर पुलिस विभाग के उपरोक्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सहित सेवानिवृत्त हो रहे उपनिरीक्षक शम्भू दत्त पांडे के परिजन भी मौजूद रहे।