विकास खंड भिकियासैण के विद्यालयों का 10वीं व 12वीं का परीक्षाफल रहा शत-प्रतिशत, खंड शिक्षा अधिकारी ने दी सभी बच्चों को शुभकामनाएं।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षाफल में विकासखंड भिकियासैंण का प्रदर्शन खूब सराहनीय रहा, जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज उत्तमसांणी कक्षा 12 की अक्षिता मिश्रा व नव ज्योति इंटर कॉलेज सिनार के प्रशांत रावत ने 500 अंकों में से 465 अंक प्राप्त कर प्रदेश की सूची में दोनों छात्रों ने 21वां स्थान प्राप्त किया। वहीं राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भतरोज़खान में कक्षा 10 की खुशबू पंत ने 500 अंकों में से 465 अंक प्राप्त कर विकासखंड का नाम रोशन किया। विकासखंड भिकियासैंण के सभी विद्यालयों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विकासखंड भिकियासैंण के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. रवि मेहता ने सभी छात्र छात्राओं एवं उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं व बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

उधर विकास खंड सल्ट की कुमारी माया पुत्री हरकिशन निवासी ग्राम पनुवाद्योखन ने जीआईसी मछोड़ से कक्षा 12 वीं परीक्षा में विज्ञान वर्ग से 396 अंक प्राप्त कर 79.2 प्रतिशत से परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके इस सफलता पर ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों ने उन्हें ढेर सारी बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!