आज का राशिफल, आइए जानें क्या है खास आज के रविवार आपकी राशि में।
अल्मोड़ा (उत्तराखंड) आज 21 मई 2023 है। हर रोज हमारी जिंदगी कुछ न कुछ घटित होता है। कुछ लोग उसे राशि का आधार मानते हैं और कुछ उसे नियति। तो आइये जाने आज क़्या है खास हमारी राशि में।
मेष (ARIES) : मेष राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। अनुभवी लोगों से संपर्क बनाकर रखे । सकारात्मक बातचीत से विचारों को गति मिलेगी ।किसी भी चीज के लिए लालच न करेें। आपको गलत विचारों से दूर रखने का संकेत देगा। विचारों में नकारात्मकता न आने दें।
वृषभ (TAURUS) : वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपका भाग्य प्रबल रहेगा। कार्य क्षेत्र में शुभ फलों की प्राप्ति होगी। मां की सेवा करने से मानसिक शांति प्राप्ति होगी। सेहत को लेकर सावधान रहें।
मिथुन (GEMINI) : मिथुन राशि के जातकों का दिन शानदार रहेगा। परीक्षा में सफलता मिल सकती है। घर के किसी सदस्य के सेहत में खराबी देखने को मिल सकती है। सामाजिक कार्यो की तरफ रूचि बढेगी। प्रभु की आराधना करने से मानसिक व आत्मिक शांति मिलेगी।
कर्क (CANCER) : कर्क राशि के जातकों का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आपको वित्तीय क्षेत्र में अपने प्रयासों के चलते लाभ होगा। आप अपने परिवार के लोगों के लिए बेहतर सामान खरीदना चाहते हैं । बस इतना ध्यान रखें कि ज्यादा खर्च न करके बचत पर ध्यान दें।
सिंह (LEO) सिंह राशि के जातक के लिए दिन सामान्य रहेगा। आज आप स्वस्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते है। बुजुर्गो का कहना मानने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी। आप दूसरों की देखभाल बहुत अच्छे से करते हैं लेकिन अपनी सेहत के बारे में लापरवाह हैं।
कन्या (VIRGO) : कन्या राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। रूके हुए कार्य पूरे होंगे। कानूनी मामले आगे बढ़ेंगे। अनजान लोगों से सावधान रहें। दफ्तर में किसी सहयोगी के साथ बहस हो सकती है। आज आपका रिश्तेदारों एवं मित्रों पर धन खर्च होगाा।
तुला (LIBRA) : तुला राशि के जातको का दिन खास रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा में अप्रत्याशित सफलता मिल सकती है। इस समय में आपको कार्याक्षेत्र में भी अच्छी सफलता मिलेगी। अपने पिता के साथ अच्छे संबंध बना कर रखे। मेहनत से काम करें और जमकर आनंद उठायें।
वृश्चिक (SCORPIO) : वृश्चिक राशि के जातको का दिन अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आज आपकी योग्यता के अनुसार ही आपको सफलता मिलेगी।
धनु (SAGITTARIUS) : धनु राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। परिवार के सदस्यों से किसी न किसी बात को लेकर मतभेद पैदा हो सकते है। आज आप अपनी मेंहनत से अपनी हर दिक्कत को आसान कर लेगे। वाहन चलाते समय सावधानी रखे।
मकर (CAPRICORN) : मकर राशि के जातकों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा। आपको किस्मत का सहयोग प्राप्त होगा। घर में खुशनुमा माहौल रहेगा। आज किसी दूसरे व्यक्ति की बातों में आकर कोई भी ऐसा काम न करें जिसमें मान सम्मान की हानि उठानी पडें।
कुम्भ (AQUARIUS) : आज कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। परिस्थियां आपके अनुकूल न होने कारण आप परेशानियों का सामना कर सकते हैं। सेहत को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है।
मीन (PISCES) : आज मीन राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपका विवाद हो सकता है।काफी दिनों के बाद किसी परिचित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। रिश्ता तय हो सकता है। आपके पार्टनर का व्यवहार उलझन भरा रहा है। आज का दिन आपकी सेहत के लिहाज से काफी अच्छा है।