दो हफ्ता पूर्व युवक को अपना निवाला बनाने वाला आँखिरकार गुलदार पिंजरे में फंस गया, लोगों ने ली राहत।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) दो हफ्ता पूर्व तहसील रानीखेत के दूरस्थ गांव नौगाँव(फयाटनौला) में एक युवक को निवाला बनाने वाला गुलदार वन विभाग के पिजरे में कैद हो गया है। जिससे ग्रामीणों व वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है, इसे रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है। यहां बताते चलें दो सप्ताह पूर्व गुलदार ने फयाटनोला में 38 वर्षीय जगदीश चंद्र असनौड़ा को अपना निवाला बनाया गया था। उसके बाद गुलदार ने एक बकरी व गाय को भी अपना निशाना बनाया था ।
इधर वन विभाग ने इसे कैद करने के लिये दो पिजडे लगाये थे,तथा वन विभाग की टीम ने गुलदार के मुवमेंट लिये ड्रोन की भी मदद ली । गुलदार के कैद होने की खबर मिलते ही इसे देखने के लिये ग्रामीण भारी संख्या जमा हो गये। गुलदार के इस हादसे से क्षेत्र पूरी तरह दहसत में है।