तहसील भिकियासैण के सनड़ा के पास एक बाईक अनियन्त्रित हो जाने से खाई में गिरी, देवर व भाभी हुए घायल।
भिकियासैण (अल्मोड़ा)। काशीपुर से द्वाराहाट जा रहे बाईक में सवार होकर देवर-भाभी सनड़ा के पास अचानक गिर जाने से खाई में गिर गये, सूचना पाकर थानाध्यक्ष भतरौंजखान मदन मोहन जोशी अपनी पुलिस टीम एसआई विजय रावत, महेन्द्र, प्रकाश, महेश, नवीन आदि के साथ घटना स्थल पर पहुँचे, जहाँ 108 की सेवा से सीएचसी भिकियासैण पहुँचाया गया। जानकारी के अनुसार काशीपुर से द्वाराहाट जा रहे पूजा पत्नी गौरव 32 वर्ष व राजेन्द्र उर्फ रवि कुमार पुत्र शेर सिंह 36 (देवर-भाभी) निवासी मौलाना दडि़याल जिला रामपुर (उप्र) द्वाराहाट जा रहे थे कि अचानक सनड़ा के पास एक किमी दूर बाईक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी।
दुर्घटना लगभग शुक्रवार शाँय 5:45 बजे की है। ग्रामीणों की मदद से लगभग एक घंटे बाद दोनों घायलों को निकाला गया,व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू से घायलों को बमुश्किल निकाला गया। सीएचसी भिकियासैण में प्राथमिक उपचार कर घायलों को रामनगर रामदत्त जोशी अस्पताल में भेज दिया गया है, क्योकि यहां कई वर्षों से हड्डी रोग विशेषज्ञ उपलब्ध नही है।
वहीं जैसे ही घटना की जानकारी तहसील दार निशा रानी को मिली, तत्काल घटना स्थल पर तहसीलदार निशा रानी भी अपनी राजस्व टीम के साथ जा पहुँची। कानूनगो हरकिसन गिरी व स्थानीय लोगों में महेश सिंह दिनेश बसनाल,पंकज सिंह, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह जितेंद्र सिंह अमित कुमार सहित कई लोगों ने घायलों को लाने में मदद की। बताया गया है कि देवर राजेन्द्र अपनी भाभी पूजा को अपने भाई गौरव के पास द्वाराहाट छोड़ने बाईक से जा रहा था, जो द्वाराहाट में पलम्बर का काम करता है।