मुख्य अतिथि ज्योति साह मिश्रा ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग से महिलाओं को बचने हेतु नव दुर्गा कालिका मंदिर बासोट में की अपील।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) विकास खंड भिकियासैण के सुप्रसिद्घ नवदुर्गा कालिका मंदिर बासोट में कुर्म पुराण ज्ञान यज्ञ कथा आयोजित की जा रही है। मन्दिर समिति द्वारा आयोजित भक्तिमय “कुर्म पुराण” ज्ञान यज्ञ कथा के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा द्वारा किया गया।जहां पहले मुख्य यजमान चंद्रशेखर करगेती और गोविन्द रावत ने समिति अध्यक्ष त्रिलोक सिंह भंडारी और हंसा दत्त उप्रेती के सानिध्य में ज्योति साह मिश्रा का शॉल ओढा कर भव्य स्वागत किया। सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को ज्योति साह मिश्रा ने कहा कि अपने बच्चों को सोसियल मीडिया के दुरुपयोग से बचाएं,जो भी कथा पुराण आप यहां सुनते हैं, उसे अपने बच्चों को भी सुनाएं।
चौथे दिन कुर्म पुराण सुनने भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा,जहां व्यास महेश हरबोला द्वारा अर्धनारीश्वर भगवान के सुंदर स्वरूप का विस्तार से वर्णन किया।कार्यक्रम में ज्योति साह के साथ ग्राम प्रधान संदीप खुल्बे, ग्राम प्रधान जीवन सिंह रावत,सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रीता भंडारी, ग्राम प्रधान रमेश धोलाखंडी, मंदन सिंह नेगी, नंद किशोर उप्रेती, जगदीश धौलाखंडी, जीवंती देवी, गुसाई राम, चंद्रा देवी आचार्य बालादत करगेती आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।