315 बोर अवैध देसी तमंचा के साथ चौकी हल्दूचौड़ कोतवाली लालकुआ पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

हल्द्वानी (नैनीताल) एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध वस्तु व मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत डॉ. जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाल कुआं श्रीमती संगीता के पर्यवेक्षण,श्री डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक लाल कुआं के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस चौकी हल्दुचौड़ प्रभारी सोमेंद्र सिंह द्वारा मय टीम के साथ रेलवे स्टेशन लाल कुआं के निकट चेकिंग के दौरान दिनांक 02.06.2023 की विगत रात्रि, नगीना कॉलोनी ठोकर के पास, निकट रेलवे स्टेशन लाल कुआं से अभियुक्त शब्बीर अहमद पुत्र स्वर्गीय कल्लन निवासी नगीना कॉलोनी के पास, बंगाली कॉलोनी थाना लाल कुआं जनपद नैनीताल उम्र 59 वर्ष को एक अदद 315 बोर अवैध देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कोतवाली लाल कुआं मैं मुकदमा अपराध संख्या -126/2023 अंतर्गत धारा- 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त शब्बीर अहमद पुत्र कल्लन का आपराधिक इतिहास में 1- मुकदमा अपराध संख्या:- 335/94 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, 2- मुकदमा अपराध संख्या:- 648/98 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 3- मुकदमा अपराध संख्या:- 298/99 धारा 307 भादवि, 4- मुकदमा अपराध संख्या:- 465/2000 धारा 307,332,354 भादवी, 5- मुकदमा अपराध संख्या:- 465/2000 धारा 3/4 गुण्डा Act, 6- मुकदमा अपराध संख्या:- 686/2001 धारा 302/201 भादवि, 7- मुकदमा अपराध संख्या:- 756/201 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़, का. चंद्रशेखर मल्होत्रा शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज नैनीताल द्वारा उपरोक्त टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹2500/- का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!