सीएम पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, पुलिस ने किया नजरबन्द।

हल्द्वानी (नैनीताल) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने युवक कांग्रेस कार्यकताओं को नजरबंद कर दिया। युगांतर कार्यकताओं ने महंगा!ई समेत तमाम मुद्दो को लेकर मुख्यमंत्री के विरोध का ऐलान किया था। युवा कांँग्रेस महासचिव हेमंत साहू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के विरोध की तैयारी कर रहे युकां कार्यकताओं को पहले ही नजरबंद कर दिया। हेमंत साहू ने महंगाई, बेरोजगारी, अतिक्रमण अभियान, अघोषित बिजली कटौती के विरोध में युवाओं ने कार्यकताओं के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हल्द्वानी दौरे का विरोध का ऐलान किया था, जिसको लेकर पुलिस द्वारा यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को उनके ही कार्यालय में नजरबंद कर दिया गया है।

इस बीच विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा की महंगाई, बेरोजगारी, अतिक्रमण अभियान, बिजली और पानी सहित कई मांगों को लेकर उनके द्वारा विरोध किया जा रहा था। जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने यूथ कांग्रेस कार्यालय में ही कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया,साथ ही यूथ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा युवाओं की आवाज उठाने की आजादी भी छीन ली गई है, जिसका परिणाम यही है, की उन्हे सड़क पर उतरने से पहले ही नजरबंद कर दिया जा रहा है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!