नागचूलाखाल में शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का दो दिन से धरना प्रदर्शन जारी।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) स्याल्दे बिकास खण्ड के नागचूलाखाल में दो दिन पूर्व शराब ठेका स्वीकृत होने व शराब का ठेका खोलने के बिरोध में स्थानीय महिला मंगल दल व महिला समूहों की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। महिलाओं का आरोप है कि नागचूलाखाल में लम्बे समय से बैंक खोलने, पानी की ब्यवस्था व प्रर्यटन क्षेत्र घोषित करने की मांग जनता कर रही है, लेकिन सरकार शराब का ठेका खोल रही है, जिससे क्षेत्र में शराब का प्रचलन व युवाओं पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
इस लिए क्षेत्रवासी किसी भी कीमत पर शराब का ठेका नहीं खुलने देंगे। विरोध करने वालों में महिला मंगल दल चिन्तोली,महिला समूह चिंन्तोली,प्रमुख रहे। इसी क्रम में महिलाओं ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा व विधायक सल्ट महेश जीना को भी पत्र भेजकर शराब का ठेका नहीं खुलवाने की मांग रखी है, ऐसा नहीं होने पर उग्र आन्दोलन व आमरण अनशन तथा विधायक को क्षेत्र में नहीं घुसने की चेतावनी भी दी है। महिलाओं के प्रदर्शन ल बिरोध को देखते हुए मौके पर तहसीलदार स्याल्दे दीवान गिरी गोस्वामी थाना प्रभारी राहुल राठी, भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।