मासी के बाजार में स्थित अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान से एमआरपी से अधिक पैसे वसूलने पर आबकारी इंस्पेक्टर ने औचक निरीक्षण किया, दिए आवश्यक निर्देश।
भिकियासैण (अल्मोड़ा)। तहसील चौखुटिया के मासी के बाजार में स्थित दुकान में अंग्रेजी व देशी शराब की कीमतों में कुछ बढोतरी पर सैल्समैनों द्वारा बेचे जाने की ग्राहकों की सिकायत पर आज आबकारी इंस्पेक्टर क्षेत्र भिकियासैण बलजीत सिंह ने दुकानों का औचक निरीक्षण कर दुकान के बाहर रेट लिस्ट चस्पा करने को कहा।
इस सिकायत पर आबकारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने तुरन्त ही अनुज्ञापियों का आबकारी अधिनियम के तहत पचास-पचास हजार रुपये का चालान किया, साथ ही कड़ी हिदायत दी कि वे एमआरपी से अधिक के रेट ग्राहकों से नहीं वसूलैं।