राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार (मानिला) राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मनाया योग दिवस।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार, मानिला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम स मनाया गया। इकाई द्वारा इस अवसर पर अपने परिवारजनों व स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया गया,साथ ही स्वयं सेवियों द्वारा योगाभ्यास के लाभों से जनसामान्य को जागरूक किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ 2023 की थीम ‘ वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ की सार्थकता प्रमाणित करते हुए स्वयंसेवियों द्वारा पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से योग की महत्ता को अभिव्यक्ति प्रदान की गई। सेवा योजना इकाई की चंपा, ज्योति, अंजनी, भूपेंद्र, वंदना शर्मा, सुनीता, शालिनी, सपनाआदि स्वयंसेवकों द्वारा स्थानीय निवासियों को योग का महत्व बताकर उसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
पूर्व स्वयंसेवियों आशा उपाध्याय, विभा चंद्रा, ज्योति व छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा भी जन सामान्य को योग का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए बताया गया कि अपनी व्यस्त दिनचर्या में योगाभ्यासों को सम्मिलित करके स्वस्थ रहा जा सकता है।’ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के तहत विभिन्न कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए। एन.एस.एस प्रभारी डॉ. गार्गी लोहनी द्वारा स्वयंसेवियों को योगाभ्यास हेतु प्रेरित करते हुए स्वयं की दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगणों व कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।