राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानिला के नये भवन का शिलान्यास किया विधायक महेश जीना ने।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) राजकीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मानिला सल्ट के नये भवन का शिलान्यास विधायक सल्ट महेश जीना ने विधिवत रूप से भूमि पूजन कर किया। इस मौके पर विधायक महेश जीना ने कहा है कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा रूपये 4 करोड रुपए की लागत से भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें अस्पताल भवन, स्टाफ कमरे आदि शामिल है। उन्होने कहा अस्पताल में आवश्यक सभी स्वास्थ सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होने सभी मौजूद लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर सभी क्षेत्रीय जनता ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत कर आभार जताया है। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवीदत्त शर्मा, अधिशासी अभियंता अमित भारती, अंकुर जौहरी, मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र बिष्ट, भगवत बोरा, भास्कर, राधा, भगवती तिवारी, चन्द्रा भाकुनी, तेग सिंह, रवि बंगारी, महेन्द्र प्रताप सिंह, दलबीर सिंह आदि रहे।