4 जून को होने वाले विशाल सल्ट महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, आमंत्रण रथ के चलते क्षेत्र के लोगों को दी जा रही है जानकारियां।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) अभब्या फाउंडेशन के बैनर तले 4 जून को विशाल सल्ट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए फाउंडेशन से जुड़े लोग लगातार तैयारी में जुटे हैं। इस सल्ट महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी शिरकत करेंगे। सल्ट के ग्रामसभा पोखरी के जेठुवा मैदान में आयोजित होने वाले इस भव्य सल्ट महोत्सव की तैयारियों को लेकर फाउंडेशन के लोग दिन-रात जुटे हैं। इस फाउंडेशन से जुड़े और विश्व हिंदू परिषद के अल्मोड़ा बागेश्वर रानीखेत के विभागाध्यक्ष मंगल सिंह बिष्ट ने बताया कि इस महोत्सव को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही है, जिसके तहत महोत्सव के आमंत्रण के लिए पूरे सल्ट विकासखंड में आमंत्रण रथ घूम रहा है। इस रथ के जरिए क्षेत्र में जगह-जगह लोगों को इस महोत्सव की जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में बहुदेशीय शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा क्षेत्र के लोगों को विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी, तथा लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण भी किया जाएगा। इस संबंध में उनके द्वारा जिलाधिकारी को पत्र दिया गया है, इस पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों को महोत्सव में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस महोत्सव में उत्तराखंड के कल्चर और संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी, जिसके तहत उत्तराखंड संस्कृति विभाग द्वारा पंजीकृत लोक गायकों और दलों को महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए आदेशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कि मैने 31-5- 2023 को आमंत्रण रथ को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना किया गया है, इस रथ को जालीखान से ग्रामीण विकास बैंक के पूर्व प्रबंधक पुष्कर सिंह बिष्ट व अभब्या फाउंडेशन के अध्यक्ष जीवन सिंह रावत शिक्षक संघ के पूर्व प्रांत अध्यक्ष मदन सिंह भंडारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस आमंत्रण रथ के जरिए लोगों को इस महोत्सव में लग रहे बहुउद्देसीय शिविर के बारे में बताया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोग अपनी परेशानियों को बहुउद्देसीय शिविर में आए विभागीय अधिकारियों तक पहुंचा कर उसका समाधान पा सके। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर इस बहुउद्देसीय शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। इस आमंत्रण रथ के साथ क्षेत्र की महिलाएं और सल्ट के सामाजिक कार्यकर्ता हरीश बंगारी, परमानंद कांडपाल, भूरा सिंह, ग्राम प्रधान केसर सिंह, मोहन सिंह, संजय सिंह, ईश्वरी दत्त तल्ला सल्ट विकास समिति के अध्यक्ष कृपाल सिंह, महिपाल सिंह, अर्जुन सिंह, बीजेपी प्रांतीय पार्षद नंदन सिंह, सल्ट के ब्लाक प्रमुख विक्रम सिंह रावत, कनिष्क के प्रमुख पुष्पा भट्ट, प्रज्ञा रावत सहित समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।