राजकीय महाविद्यालय किशनपुर गौलापार में समर्थ पोर्टल पर प्रवेश हेतु प्रचार-प्रसार पर की समीक्षा बैठक।
हल्द्वानी। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गौलापार में आज दिनांक 9/6/23 को प्राचार्य प्रो. संजय कुमार ने समर्थ पोर्टल पर चल रहे प्रवेश प्रचार प्रसार हेतु समीक्षा बैठक ली, जिसमें महाविद्यालय द्वारा क्षेत्र में प्रवेश हेतु प्रचार हेतु चलाये जा रहें विभिन्न कार्यक्रमों में रा. इ. का. कॉलेज दौलतपुर पूरन सिंह, मोहन सिंह इण्टर कॉलेज, बैंडी सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल, हीरा कुवर इंटर कॉलेज गौलापार, दून मॉर्डन एकेडेमी कोटाबाग, नवोदय विद्यालय कोगबाग में प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया।
शहर के विभिन्न स्थानों पर बैनर एवं पोस्टर लगाकर प्रवेश हेतु जनसामान्य एवं छात्र-छात्राओ को जागरुक किया। समर्थ पोर्टल पर प्रवेश निर्देशिका https://youtube/Mgc8N2Dhdfa के माध्यम से एवं www.gdchaldwani.ac.in के माध्यम से समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करके प्रवेश सम्बन्धी निर्देश प्राप्त किये जा सकते है। प्रवेश प्रसार प्रचार हेतु स्थानीय जनप्रतिधिनियों एवं समाजसेवियों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।