पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सफल होकर उत्तराखण्ड पुलिस का हिस्सा बने, 57 महिला/पुरुष जवानों को एसएसपी अल्मोड़ा ने नियुक्त पत्र देकर दी शुभकामनाएं।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष), आरक्षी पी. ए. सी. / आई. आर. बी. (पुरुष) तथा फायरमैन (पुरुष/महिला) की भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का आज मंगलवार से प्रशिक्षण प्रारम्भ हो गया है। माननीय मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार श्री पुष्कर सिंह धामी तथा पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड श्री अशोक कुमार द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस में चयनित प्रदेश के समस्त जनपदों के अभ्यर्थियों को आनलाईन गोष्ठी के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गयी ।
इस क्रम में श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद अल्मोड़ा से चयनित हुए कुल 57 अभ्यर्थियों (पुरुष/महिला) को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। एसएसपी द्वारा नवनियुक्त आरक्षियों को अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी एवं निष्ठा से पालन करने की प्रेरणा देते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का नारा मित्रता सेवा सुरक्षा के महत्व को समझाकर अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया गया, तथा पुलिस प्रशिक्षण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सभी को नियुक्ति पत्र मिलने पर सभी महिला/पुरूष जवान उत्साहित दिखे।