नगर पंचायत भिकियासैंण में हो रहे स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण पर सम्बधित विभाग नाकाम।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) नगर पंचायत भिकियासैण में अतिक्रमण हटाने को लेकर सम्बधित विभाग की नाकामी को लेकर लोग कयास लगा रहे है, कि प्रशासन सब कुछ देखने के बावजूद भी अपनी आँखे मूँदें बैठा है। जिले में सभी शहरों व कस्बों में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण लगातार हटाया जा रहा है, लेकिन नगर पंचायत भिकियासैण में अतिक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों द्वारा दो बार बडियाली मैन रोड, खडी़ बाजार व अन्य जगहों में टीम गठित कर अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया, व दुकानदारों का चालान भी काटा लेकिन टाँय-टाँय फिस वाली कहानी चरितार्थ हो गयी है।
अभी पिछले लगभग एक माह पूर्व एसएसपी अल्मोडा रचिता जुयाल के निर्देशन में नगर पंचायत भिकियासैण में पुलिस,राजस्व से तहसील दार व ईओ ने सयुक्त रूप से बाजार में हो रहे स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण का निरीक्षण कर हटाने का प्रयास किया, और मौके पर हटाया भी गया। यही नही अतिक्रमण दो बार हटाया गया, व कई दुकानदारों का चालान भी किया गया, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी, आज आलम ज्यो का त्यौं है, आज भी नालियों के ऊपर दुकाने सजी है, जो देखी जा सकती है। वहीं दूसरी ओर खडी बाजार का नालियों का गन्दा पानी सीधे गगास नदी में पहुँच कर नदी को दूषित करने का काम हो रहा है।