एसएसपी अल्मोड़ा के महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता का हुआ असर, 112 की कॉल पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा हुआ दर्ज।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) सोमेश्वर पुलिस ने डायल 112 की कॉल पर पोक्सों एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को मात्र 2 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर दिया है। श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त सीओ/थाना प्रभारियों को नाबालिगों के प्रति होने वाले अपराधों को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में दिनांक- 18/06/23 की रात्रि में हेल्पलाइन नंबर डॉयल 112 के माध्यम से थाना सोमेश्वर में एक बालिका ने सूचना दी कि कमल बोरा निवासी सुजौली, सोमेश्वर द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया है। बालिका द्वारा स्वयं की उम्र- 17 वर्ष बताई गई। सूचना पर थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी द्वारा नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले की गंभीरता/संवेदनशीलता के दृष्टिगत अभियुक्त कमल बोरा के विरुद्ध भादवि व पोक्सों एक्ट के तहत तत्काल एफआईआर पंजीकृत की गई।
सीओ सोमेश्वर ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरागरसी-पतारसी से अभियुक्त कमल बोरा उपरोक्त को मात्र 2 घण्टे के अन्दर कस्बा सोमेश्वर से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त कमल बोरा उम्र 19 वर्ष पुत्र तारा सिंह बोरा निवासी सुजौली, थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा है। सोमेश्वर पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी, उपनिरीक्षक मोनी टम्टा, हे0कानि0 गोपाल गोस्वामी व कॉन्सटेबल अरविंद चौधरी शामिल है।