विकास खंड सल्ट से दो बच्चों का हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में चयन।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) विकासखण्ड सल्ट से दो बच्चो का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के लिए हुआ है, जिसमें पीयूष बेरी सुपुत्र राजेन्द्र कुमार राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेसरबगड़ और स्वर्णिमा मठपाल सुपुत्री शंकरदयाल मठपाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय नेवलगाँव है। उनके चयन पर दोनों बच्चो के शिक्षको लोकमणि करगेती, आनन्द चौहान, त्रिवेणी चन्द्र पाण्डेय और अंजना पन्त ने हार्दिक बधाई के साथ शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सल्ट हरेन्द्र शाह ने चयनित बच्चों को बधाई देते हुए बताया है, कि प्रवेश परीक्षा की पूर्व तैयारी के लिए विकासखण्ड स्तर पर प्रैक्टिस टेस्ट कराएं गए है, इन परीक्षाओ से बच्चो में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के साथ-साथ शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार भी आता है। उनके चयन पर क्षेत्र वासियों व परिजनों में बेहद खुशी का माहौल व्याप्त है।