ग्राम प्रधान भन्टी लगातार अपने गांव को आदर्श बनाने में लगातार काम कर रहे है।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) प्रधान भंटी लगातार अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है। ऐसा वाकया गांव में शायद पहली बार सुना होगा कि ऐसा प्रधान जिसने अपने 4 साल के कार्यकाल में पहली बार मात्र एक हफ्ता ही अपने निजी कार्य में व्यस्त रहता हो,शेष अन्य दिनों में रात दिन विकास कार्यों में अपना लगे रहते हैं।
अभी वर्तमान में ग्राम प्रधान भन्टी प्रकाश चन्द्र ने पीपल डांग में नौले का जीर्णोद्धार व पर्सनल पीएमजीएसवाई निर्माणाधीन रोड निर्माण, इससे पूर्व तीन नौलों का जीर्णोद्धार हो चुका है। वहीं सुनभीडा मैं चौथे नौले का कार्य प्रगति पर है। स्वजल के तहत एक हाईटेक शौचालय और सेकेड फेस का कार्य में 200000 रूपये के निर्माण कार्य का टीएस हो चुका है। इसके अलावा चैक डैम निर्माण का भी कार्य हो रहा है। प्रधान ने बताया कि वे अपने कार्यो के प्रति सजग रहने के अलावा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते है,अभी तक उन्होंने लाखों रूपया गाँव के विकास अलग- अलग योजनाओं में खर्च किए है। उनका लक्ष्य है कि उनका गांव भन्टी विकास खंड भिकियासैण में एक आदर्श गांव बन कर जिले में प्रथम रहे।