अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में मनाया योग दिवस।
हल्द्वानी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में प्राचार्य प्रो. संजय कुमार के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में योगाभ्यास किया गया। योग दिवस की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम्” के लिए योग को सार्थक करते हुए योग के महत्व को उजागर किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. दीप चंद्र पाण्डेय, डॉ सुरेंद्र पडियार, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. सुरजीत, डॉ. महेश, डॉ. अंकिता, डॉ. कंचन, डॉ. नम्रता, डॉ. उषा, डॉ. सुरेश, डॉ. खुशबू प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रकाश जोशी हेम भट्ट नरेंद्र मर्तोलिया अशोक गोविंद सिंह आदि ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया।
एन. एस. एस. स्वयंसेवकों हेतु एक प्रतियोगिता का ऑनलाइन माध्यम से आयोजन किया गया है, जिसका शीर्षक था “सुबह की शुरुआत योग के साथ” इसमें विविध स्वयं सेवियों ने योग रत मुद्राओं के साथ अपने छायाचित्र तथा वीडियो प्रेषित किए, इसके साथ ही “योग के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव” पर ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर कल्पना भंडारी द्वारा व्याख्यान दिया गया, जिसमें अलग-अलग योग मुद्राओं से जीवन में शारीरिक एवं मानसिक चुनौतियों का सामना कैसे करने का मार्ग दर्शाया गया। इस मौके पर कल्पना, धीरज, सुदर्शन, भारती, पुष्पा, प्रियंका, ज्योति, यशोदा, भास्कर आदि स्वयं सेवियों ने भाग लिया।