तहसील चौखुटिया से हुई 17 वर्षीय युवती लापता, परिजनों ने पुलिस में की रिपोर्ट दर्ज।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) पर्वतीय क्षेत्रों से महिलाओं के साथ ही युवतियों का लापता होने का सिलसिला लगातार जारी होना सामने आ रहा है। इसी क्रम में तहसील चौखुटिया क्षेत्र से महिला के लापता होने की खबर है, जहां एक किशोरी लापता हो गई है। परिजनों ने उसकी लापता होने की रिपोर्ट दर्ज थाने मे की गई है। फिलहाल पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक चौखुटिया के कोट्यूड़ा तल्ला गेवाड़ से 17 वर्षीय किशोरी बुधवार से लापता है।
परिजनों द्वारा किशोरी की जगह-जगह खोजबीन करने के बाद बाद जब किशोरी का कही पता नहीं चला पाया है। लापता किशोरी के पिता ने पुलिस के पास पहुंचकर किशोरी के लापता होने की तहरीर दी है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि किशोरी किसी लड़के से फोन पर बात करती थी। फिलहाल पुलिस द्वारा किशोरी की कॉल डिटेल मंगाई गई है,जिससे आगे की जाँच की जायेगी।
वही इसी क्रम में भाजपा नेता डॉ विनोद कुमार छिमवाल, श्री नारायण सिंह रौतेला दीपक सिंह नेगी, पावस पांडेय, सुभाष विष्ट, मुकेश पाण्डेय, नंदकिशोर, डाक्टर मोहन मेहरा, नवीन जोशी,फुलेरिया, गणेश नायक, अनीता गोस्वामी, किरन नेगी, प्रियंका, सहित भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में भारी बारिश के बीच चौखुटिया थाने में जाकर एक ज्ञापन सौंपा,और कहा इस घटनाओं के लिए शासन- प्रशासन जिम्मेदार है, उन्होंने शीघ्र अपराधियों को पकड़ने की मांग की है।