विधायक महेश जीना के अथक प्रयासों से हुआ माँ मानिला देवी मंदिर का सौन्द्रयीकरण।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) विधायक महेश जीना के अथक प्रयासो से विधानसभा सल्ट के मांँ मानिला मंदिर में सौंद्रीकरण का कार्य हो रहा है। इसमें सेल्फी प्वाइंट, यात्री शेड पेंटिंग के बाद अब वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पालम ट्री के पेड़ भी
लगाए गए।
विधायक श्री जीना के पुत्र एड करन जीना ने वृक्षा रोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की, और कहा कि मानिला को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए विधायक जी निरंतर प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा आने वाले समय में मानिला धार्मिक पर्यटन व पर्यटन के रूप में प्रदेश के मानचित्र पर होगा, देश विदेश से लोग यहां घूमने आयेगे।विधायक जी द्वारा सेल्फी प्वाइंट, यात्री शेड पेंटिंग के बाद वृक्षा रोपण का कार्य कराया गया, जिससे कि मंदिर के आसपास की शोभा बढ़ेगी और परिसर भी सुन्दर लगेगा।