अंकित हत्याकांड की आरोपी हल्द्वानी जेल में 35 महिला बंदियों के साथ रह रही है माही।
हल्द्वानी (नैनीताल) अंकित चौहान हत्याकांड की मुख्य आरोपी माही उर्फ डौली आर्या को जेल की महिला बैरक में 35 महिला बंदियों के साथ रखा गया है। चर्चित होने के चलते जेल प्रशासन उसको लेकर विशेष सावधानी बरत रहा है।
अंकित हत्याकांड की मुख्य आरोपी रही माही को उपकारागार हल्द्वानी में रखा गया है। उपकारागार हल्द्वानी में महिलाओं की एक बैरक हैं। बैरक के भीतर दो कमरे हैं, माही को कमरा नंबर 2 में रखा गया है, जहां 35 से 40 महिला बंदियों को रखा गया है।
माही को लेकर जेल में बंदियों और बंदी रक्षक दोनों में चर्चा है। चर्चित होने के चलते जेल प्रशासन माही को लेकर थोड़ा सावधानी बरत रहा है। जेल सुपरिटेंडेंट प्रमोद पांडे ने बताया कि माही ठीक हैं, किसी विशेष चीज की उसकी तरफ से कोई डिमांड नहीं हुई है। वह भी अन्य कैदियों की तरह जमीन में दरी बिछा कर सो रही है, और जेल का बना खाना खा रही है।