हाईटैक शौचालय निर्माण तहसील परिसर में किये जाने की सुगबुगाहट पर व्यापार संघ अध्यक्ष सहित कई सामाजिक संगठन पहुँचे नगर पंचायत कार्यालय भिकियासैंण में।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) नगर पंचायत भिकियासैण में लगभग 6 शुलभ शौचालय पूर्व में बने है, जिसका आये दिन बाहर से आये राहगीर, यात्री व व्यापारी उसका प्रयोग करते है। अभी हाल ही में नगर पंचायत भिकियासैंण द्वारा एक हाईटैक शौचालय स्वीकृत हुआ है, जिसका निर्माण 5 लाख 60 हजार रुपये की लागत से टैन्डर के माध्यम से होना है, लेकिन उसका निर्माण नगर के केन्द्र बिन्दु में न होकर तहसील परिसर में होने की सुगबुगाहट चल रही थी। इसी बीच जैसे ही उक्त शौचालय निर्माण की खबर स्थानीय नगर वासियों को जानकार सूत्रों से मिली तो वे आनन-फानन मे व्यापार संघ अध्यक्ष, सहित नगर पंचायत वार्ड सदस्य व नगर के सामाजिक कार्यकर्ता नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से मिले, और उन्हें अवगत कराया कि वे हाईटैक शौचालय का निर्माण नगर के केन्द्र बिन्दु में बनाऐं, ताकि सभी आमजन व यात्रीगण व व्यापारियों को उसकी सुविधा मिल सके।

सभी लोगो ने तहसील परिसर में शौचालय निर्माण होने की आपत्ति जताई है, और कहा कि जब पहले से ही तहसील भवन में शौचालय निर्माण हुआ है, तो इसका कोई औचित्य नहीं बनता। इस निर्माण समस्या पर अधिशासी अधिकारी अनिरूद्ध गौड़ ने अपने संज्ञान लेते हुए सभी आये सामाजिक कार्यकर्ताओं को बताया कि वे नगर वासियों के सहमति से ही शुलभ शौचालय का निर्माण करवायगे, जो भी उसकी औपचारिकताऐं होगी, उसे पूर्ण किया जाएगा। इसके अलावा सभी लोगों ने रामलीला मैदान में बंधी बेसहारा गायों की भी समस्या बताई। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष महिपाल बिष्ट, बाड़नाथ सोसाइटी के अध्यक्ष बालम नाथ, वार्ड सदस्य गोपाल सिंह, शंकर फुलारा,राजेन्द्र नैनवाल, मिथिलेश बिष्ट, गोपाल जीना, हिमाशु मावड़ी आदि मौजूद थे।

सभी लोगो ने तहसील परिसर में शौचालय निर्माण होने की आपत्ति जताई है, और कहा कि जब पहले से ही तहसील भवन में शौचालय निर्माण हुआ है, तो इसका कोई औचित्य नहीं बनता। इस निर्माण समस्या पर अधिशासी अधिकारी अनिरूद्ध गौड़ ने अपने संज्ञान लेते हुए सभी आये सामाजिक कार्यकर्ताओं को बताया कि वे नगर वासियों के सहमति से ही शुलभ शौचालय का निर्माण करवायगे, जो भी उसकी औपचारिकताऐं होगी, उसे पूर्ण किया जाएगा। इसके अलावा सभी लोगों ने रामलीला मैदान में बंधी बेसहारा गायों की भी समस्या बताई। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष महिपाल बिष्ट, बाड़नाथ सोसाइटी के अध्यक्ष बालम नाथ, वार्ड सदस्य गोपाल सिंह, शंकर फुलारा,राजेन्द्र नैनवाल, मिथिलेश बिष्ट, गोपाल जीना, हिमाशु मावड़ी आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!