एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश सत्र 2023-24 हेतु बैठक हुई आयोजित, प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में दी जानकारी।
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में प्राचार्य की अध्यक्षता में नए अकादमिक सत्र हेतु प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई, जिसमें महाविद्यालय की प्रवेश समिति एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा निम्न बिंदुओं पर चर्चा के उपरांत सहमति व्यक्ति की गयी।
1. वर्तमान सत्र में शासन द्वारा गतिमान प्रवेश प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं द्वारा समर्थ पोर्टल पर प्रवेश हेतु पंजीकरण किया गया है जिन छात्र-छात्राओं द्वारा एमबीपीजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के लिए आवेदन किया है, उनके डाटा को समर्थ नोडल अधिकारी (महाविद्यालय स्तर) द्वारा डाउनलोड करने के उपरांत मेरिट जनरेट कर महाविद्यालय की वेबसाइट www.mbgpgcollege.org पर अपलोड की जाएगी ।
2. महाविद्यालय की वेबसाइट में मेरिट अपलोड हो जाने के उपरांत मेरिट में चयनित छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्रवेश पोर्टल https://online.mbgpgcollege.ac.in पर आवेदन करना अनिवार्य होगा l महाविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर समस्त विवरण अपलोड करने के उपरांत आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड कर समस्त मूल अभिलेखों के साथ महाविद्यालय में विभिन्न प्रवेश पटलो पर भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा l जो छात्र- छात्रा महाविद्यालय के प्रवेश समिति को आवेदन पत्र के साथ अपने समस्त अभिलेखों का भौतिक सत्यापन करा लेते हैं उनका प्रवेश महाविद्यालय द्वारा स्वीकृत किए जाने पर उन्हें महाविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर जाकर महाविद्यालय की फीस जमा करनी होगी, फीस जमा करने के उपरांत छात्र-छात्रा अपना आई0डी0 कार्ड भी प्रवेश पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं ।
3. समर्थ पोर्टल पर छात्र-छात्राओं द्वारा अपने रजिस्ट्रेशन के दौरान अपलोड किए गए डाटा के आधार पर महाविद्यालय की वेबसाइट पर दिनांक 10 जुलाई 2023 को प्रथम मेरिट लिस्ट / वरीयता सूची जारी कर दी जाएगी । दिनांक 10 जुलाई 2023 को वरीयता क्रम में चयनित छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के प्रवेश पोर्टल https://online.mbgpgcollege.ac.in पर आवेदन के उपरांत दिनांक 14 जुलाई 2023 से महाविद्यालय में विभिन्न प्रवेश पटलो पर प्रवेश समिति के समक्ष अभिलेखों का भौतिक सत्यापन करने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी । जिसके 48 घंटे उपरांत प्रवेश ले चुके छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर अपनी फीस जमा कर अपना पहचान पत्र /आईडेंटिटी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उपरोक्त बैठक में प्राचार्य एन0 एस0 बनकोटी तथा मुख्य रूप से प्रोफेसर बी आर पंत, प्रोफेसर महेश कुमार , प्रोफेसर कमरुद्दीन, प्रोफेसर पंकज कुमार, प्रोफेसर संजय खत्री, प्रोफेसर अंजू बिष्ट, प्रोफेसर चारुचंद्र डोडियाल , प्रोफेसर कविता बिष्ट, डॉक्टर नीरज तिवारी, डॉ0 नवल किशोर लोहनी, डॉक्टर रोहित कांडपाल, डॉक्टर कामिका चौधरी, डॉ शेखर कुमार, श्री श्याम मेवाड़ी, श्री नवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।