इनर व्हील क्लव ऑफ हल्द्वानी के इंस्टॉलेशन समारोह में नई कार्यकारिणी का हुआ चुनाव।
हल्द्वानी (नैनीताल) इनर व्हील क्लब ऑफ हल्द्वानी के इंस्टालेशन समारोह में नई कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव किया गया। यह कार्यक्रम आईटीसी-फॉर्च्यून में आयोजित किया गया। इस मौके पर नये सदस्यों की घोषणा की गयी। चुनाव में इन्दू पांडे अध्यक्ष, नीरजा बोरा सीजीआर, सुनीता अग्रवाल उपाध्यक्ष, निवेदिता पांडे सचिव, रमा पांडे कोषाध्यक्ष, निधि सत्यवली मीडिया प्रभारी व रीना टंडन को आईपीसी पद हेतु सर्वसम्मति से चुना गया।
इस मौके पर श्रीमती रमा पांडे ने 2022-2023 की वित्तीयरिपोर्ट प्रस्तुत की। श्रीमती रश्मी सिंह ने किये गये प्रोजेक्ट की रिपोर्ट पेश की। इस मौके पर रश्मि सिंह, पायल अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थे।