ओएनजीसी के सुपर 30 देहरादून में प्रसन्ना छिमवाल का हुआ जेईई एडवांस के लिए चयन।
भिकियासैण (अल्मोड़ा ) तहसील चौखुटिया निवासी होनहार बालिका कु. प्रसन्ना छिमवाल’ ने ओएनजीसी अल्मोड़ा द्वारा आयोजित परीक्षा सुपर 30 उत्तीर्ण की है। कु. छिमवाल सभी सुविधाओं से व विशेषज्ञों की देख रेख में जे.ई.ई. एडवांस की परीक्षा की तैयारी निःशुल्क करेगी। जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा रही प्रसन्ना छिमवाल ने शिक्षा ग्रहण करते हुए सैनिक स्कूलों में भी प्रवेश लेने में वर्ष 2019 में भी अपनी भूमिका निभाई। होनहार बालिका के पिता डॉ. विनोद छिमवाल चौखुटिया में निजी चिकित्सक हैं,व माता डॉ. पूनम हिमवाल वीटीके आई टी द्वाराहाट में कम्पूमटर साइस विभाग में असिस्टैंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।
प्रसन्ना के सुपर 30 मे चयन होने पर क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा,जवाहर नवोदय विद्यालय ताडी खेत के प्राचार्य डी एस रावत भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती लीला विष्ट, बिमला रावत, भाजपा प्रदेश विभाग प्रभारी अनिल शाही, पूर्व विधायक भाजपा महेश नेगी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष नारायण रौतेला सहित गणमान्य लोगों व क्षेत्रीय जनता के साथ ही उनके शुभ चिन्तकों ने कु. प्रसन्ना को ढेर सारी हार्दिक बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। उनके चयन पर क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।