एसएसपी नैनीताल ने हल्द्वानी में क्राइम मीटिंग का किया आयोजन, सभी थाना प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश।

हल्द्वानी (नैनीताल) एसएसपी पंकज भट्ट नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस के सभी सर्किल/थाना प्रभारियों के साथ हल्द्वानी में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। सभी को निम्न निर्देश दिया गए:–
🔷 क्राइम मीटिंग से पूर्व कर्मचारी सम्मेलन लिया गया। थाना/शाखा प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित थाना/शाखा में जिस किसी भी कर्मी की असल समस्या हो तो उन्हें अनिवार्यतः मासिक सम्मेलन में लेकर आएं, जिससे की पुलिस कर्मी की समस्या का तत्काल समाधान किया जा सके।
🔷 थानों व कार्यालयों में स्थापित शौचालयों को अपग्रेडेशन का कार्य किया जाना है। सभी संबंधित प्रभारी अपग्रेडेशन की कार्यवाही पूर्ण कर लें।
🔷 न्यायालय संबंधित प्रक्रियाओं में गंभीरता लें। नियत तिथि में संबंधित विवेचक सभी अनिवार्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होंगे। एनबीडब्ल्यू व कुर्की वारंट की तामिली का प्रतिशत बढ़ाएं।
🔷 सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट में दिए गए सभी फॉर्म अनिवार्य रूप से अध्यावधिक करें।
🔷 बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन कार्यवाही में स्थानीय थाना स्तर पर किए जाने वाले सत्यापन की आख्या प्रमाणित करने के लिए व्यक्ति के संबंधित जनपद को अवश्य भेंजे।
🔷 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु इनाम घोषित की कार्यवाही करवाएं। कुशल रणनीति बनाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
🔷 अवैध नशे पर अंकुश लगाए जाने के लिए टीमें बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जाए। निरोधात्मक कार्यवाही कर नशे की अवैध तस्करी में संलिप्तों की गिरफ्तारी करें।
🔷 नकबजनी, चोरी व लूट की घटना/मुकदमों का शतप्रतिशत अनावरण तथा बरामदगी सुनिश्चित करें।
🔷 107/116 की कार्यवाही में तेजी लाएं। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करें।
🔷 थानो में पंजीकृत गंभीर अपराधों में आरोपियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
🔷 पॉक्सो व बलात्कार जैसे अपराधों की विवेचना निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण कर ली जाय। विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार लाएं।
🔷 जुआ अधिनियम/शस्त्र अधिनियम/आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
🔷 सभी सर्किल प्रभारी अपने थानो के विवेचकों का आदेश कक्ष लेकर विवेचकों के कार्यों की समीक्षा कर अनुपालन आख्या से अवगत कराएंगे। प्रारंभिक जांचों तथा शिकायती प्रार्थना पत्रों का भी सफल निस्तारण करें।
🔷 सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु लगातार वाहन चेकिंग करवाएं। ड्रंकन ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें। ई-चालान प्रणाली का अधिक से अधिक उपयोग किया जाय।
🔷 गुमशुदाओं की शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करें। इस संबंध में अभियान भी चलाया जाए।

👉 माह में जनपद में प्रभावी पुलिसिंग कर महत्वपूर्ण योगदान देने व सराहनीय कार्य करने के लिए श्री आदेश कुमार, निरीक्षक यातायात नैनीताल, श्री धर्मवीर सोलंकी, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, श्री रोहताश सिंह, थानाध्यक्ष तल्लीताल, उ0नि0 मनोज कुमार, एलआईयू, एएसआई बलवंत सिंह, पुलिस दूरसंचार, एएसआई जितेंद्र सिंह, आरक्षी दीपक बबाड़ी थाना मल्लीताल, सीसीटीवी हल्द्वानी, हेड कानि शिवराज सिंह राणा, थाना तल्लीताल, हेड कानि नरेश कोहली, यातायात सैल नैनीताल, हेड कानि प्रेम सिंह नेगी थाना बनभूलपुरा, आरक्षी शाहिद अली, थाना मल्लीताल, आरक्षी वीरेंद्र गोले, थाना मल्लीताल, आरक्षी चनी राम थाना तल्लीताल, आरक्षी मुकेश नेगी, आरक्षी विजेंद्र सिंह थाना रामनगर, आरक्षी प्रकाश बड़ाल थाना हल्द्वानी, आरक्षी यातायात ललित बिनवाल, यातायात सैल नैनीताल, महिला आरक्षी सर्वेश चौधरी, थाना हल्द्वानी, आरक्षी दिलशाद, थाना हल्द्वानी, आरक्षी भानू प्रताप ओली, एसओजी को Best Employees of the month के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अपराध गोष्ठी के दौरान डॉ0 जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री हीरा सिंह राणा, संयुक्त निदेशक विधि, श्रीमती संगीता सीओ लालकुआं, श्री बलजीत सिंह भाकुनी सीओ रामनगर, श्रीमती विभा दीक्षित सीओ नैनीताल, श्री नितिन लोहनी सीओ भवाली तथा श्री गौरव किरार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल तथा समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी/पी.ए.सी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!