पुश्तैनी बंद घर का ताला तोड़ घर का कीमती सामान चोरी कर कबाड़ी को बेचने पर शातिर चोर को वनभूलपुरा पुलिस ने शातिर चोर सहित माल खरीदने वाले 2 अन्य कबाड़ियों को भी किया गिरफ्तार।
हल्द्वानी (नैनीताल) वादी सरिल गोयल पुत्र राकेश चन्द्र गोयल, निवासी रेलवे बाजार हल्द्वानी, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल ने वनभूलपुरा थाना आकर तहरीर दी गई कि दिनांक–14.07.2023 की रात्रि लगभग 02.30 बजे उसकी स्वयं के पुश्तैनी मकान के दरवाजे को तोड़कर घर मे घुसकर मकान में रखे पुश्तैनी कांसे, तांबे, पीतल, स्टील, लोहे के बर्तन व अन्य घर का सामान आदि जिनमें गागर, तौले, कांसे की थालियां, स्टील के कूकर, पीतल स्टील की बाल्टियां इत्यादि को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध मे तहरीर दी गई जिस आधार पर थाना वनभूलपुरा पर मु0अ0सं0—197/2023, धारा- 380/457भादवि बनाम अज्ञात तफ्तीशी पंजीकृत किया गया।
मामले का संज्ञान श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा लेते हुए उक्त चोरी की घटना के शीघ्र अनवारण हेतु अधिनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को निर्देशित किया गया। जिस क्रम में श्री हरबंस सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व श्री भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के कुशल पर्यवेक्षण श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में उ0नि0 संजीत कुमार राठौड़, कानि0 ना0पु0 मौ0 अतहर व कानि0 हरीश रावत की थाना स्तरीय पुलिस टीम गठित कर तत्काल रूप से कार्यवाही करते हुए उक्त चोरी की घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर दीवान पुत्र स्व0 प्रीतम उर्फ पीतम नि0 गफूर बस्ती थाना वनभूलपुरा नैनीताल उम्र – 24 वर्ष को फर्नीचर बाजार थाना वनभलपुरा से व उसके कब्जे से पीतल धातू के चोरी हुए बर्तन जिनमे परात , इटा तसला , छलनी , डोगा , नाम प्लेट , थाली , छोटी प्लेटे तथा उपरोक्त शातिर चोर से माल खरीदने वाले 02 कबाडियो को क्रमश 1-अभियुक्त मो0 रईश उर्फ कल्लन पुत्र हकीमुल्ला नि0 ला0 न0 08 आजाद नगर थाना वनभूलपुरा नैनीताल उम्र 54 वर्ष को ला0 न0 08 आजादनगर थाना वनभूलपुरा से मय चोरी माल पीतल धातु का स्टोव का आधा हिस्सा , पानदान , तसला , छोटी बडी थालियां , छोटी कटोरी , वाल्टी , कप , रोटीदान , भगोना , ट्रे , थाली , तोला ( डेगची) व प्लेट के साथ व 2-अभियुक्त मुर्तजा उर्फ अय्या पुत्र यूनुस नि0 ला0 न0-09 आजाद नगर थाना वनभूलपुरा नैनीताल उम्र 40 वर्ष को ला0 न0 09 आजादनगर से मय चोरी माल 02 अदद प्रेशर कूकर मय 03 अदद कूकर ढक्कन व पीतल धातु की 2 अदद साबुदानी , 02 अदद कटोरी , 3 अदद छोटी प्लेटे , 01 अदद छोटी बाल्टी , एक अदद कढाई बडी , 01 अदद छोटी कढाई के साथ चोरी की घटना के महज 24 घंटों के अंतराल में गिरफ्तार किया गया। माल बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411/413 भादवि0 की बढोतरी की गयी। अभियुक्तों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।