विकास खंड स्याल्दे के बवाड़ी किचार में ग्राम सभा की हुई खुली बैठक।

भिकियासैण/स्याल्दे।विकास खण्ड स्याल्दे के सुदूरवर्ती ग्रामसभा बवाड़ी किचार में उद्यान व कृषि विभाग के साथ कास्तकारों की खुली बैठक आयोजित की गयी। कास्तकारों ने कहा कि यहाँ शीत कालीन मौसम में यहां फल पट्टी काफी उपयोगी है, यहाँ की जलवायु अति उत्तम मानी जाती है जो की आडू, खुमानी, पुलम, अखरोड़ आदि के लिए उत्तम मानी गयी है। वहीं दूसरी ओर यहां पर सेब,संतरा, कीवी आदि के फल उत्पाद के लिए विशेष जोर दिया है।

ग्राम पंचायत कि खुली बैठक में पुष्पा देवी ग्राम प्रधान बवाड़ी किचार व कास्तकारो ने सम्बंधित अधिकारियों को यहां की भौगौलिक परिस्थितियों के अनुसार चलने को कहा है। बैठक में बागवान संगठन के जिलाध्यक्ष प्रेम गिरी गोस्वामी द्वारा यहाँ की जलवायु व मृदा का अनुभव रखते हुए उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी को फलदार पट्टी के रूप में विकसित करने का सुझाव साझा किया व उन्ही के सुझाव के आधार पर उक्त ग्राम पंचायत में बड़ी ईलायची का कृषि करण किया गया है, जो आज काफी सफल हो रहा है।

उन्होंने बताया कि यदि इसी प्रकार से प्रत्येक ग्राम पंचायत वासी फलदार वृक्षों को लगाने का प्रयास करेंगे, तो निश्चित ही पहाड़ों सें होने वाले पलायन को रोका जा सकता है व कास्तकार आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। इसलिए इस क्षेत्र को फल पट्टी के रूप में विकसित करने के लिए सभी ग्रामवासियों को आगे आना होगा। इसी क्रम में सम्बधित विभाग को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

इस मौके पर ग्राम सभा के प्रधान व कास्तकारो में किशोर चन्द्र बवाडी व भाजपा मंडल अध्यक्ष कुन्दन लाल, ललित मोहन, किशोर चन्द्र बवाड़ी, पूर्णनन्द बलोदी, सुभाष चन्द वलोदी, शंकर दत्त बवाडी, विष्णु दत्त बवाड़ी, उमाशंकर बवाड़ी, आनन्द प्रसाद बलोदी, मोहन चन्द बवाड़ी, बुद्धी बल्लभ बवाड़ी, शंकर दत्त बलोदी, किशना नन्द, पार्वती देवी, गोपाल दत्त बवाड़ी, वंशीधर वलोदी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!