भतरौंजखान पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज भतरौंजखान में चलाया जागरुकता अभियान।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को स्कूलों/कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को जागरुक करने के निर्देश दिए गए है।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष भतरौंजखान मदन मोहन जोशी द्वारा थाने की पुलिस टीम के साथ राजकीय इंटर कॉलेज भतरौंजखान में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को ड्रग्स, ट्रेफिक, साईबर क्राईम, मानव तस्करी, महिला सुरक्षा, ईव टीजिंग, उत्तराखण्ड पुलिस एप, आँपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।


इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नंबर 112, महिला हेल्पलाईन नंबर 1090, सीएम हेल्पलाईन नंबर 1905 व भ्रष्टाचार शिकायत नंबर 1064 की जानकारी देकर जागरुक किया गया। इस मौके पर सभी स्कूल के छात्र -छात्राऐं व पुलिस टीम मौजूद रही।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण









