एमबीपीजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के इग्नू स्टडी सेंटर में कैम्पस प्लेसमैंट कार्यशाला का हुआ आयोजन।

हल्द्वानी। एमबीपीजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल के इग्नू स्टडी सेंटर में प्रातः 10:00 बजे से छात्र-छात्राओं के लिए केंपस प्लेसमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में स्नातक फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें मुख्य रूप से केंपस प्लेसमेंट हेतु महाविद्यालय में आई प्लेसमेंट कंपनी एसबीआई लाइफ के अधिकारियों द्वारा बोर्ड ऑफ इंटरव्यू पैनल रखा गया था, जिसमें बीए, बीएससी, बीकॉम, विभिन्न संकायों के 38 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

अकादमिक अभिलेखों के सत्यापन के उपरांत इंटरव्यू पैनल द्वारा 17 अभ्यर्थियों को सेकंड राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य एन. एस. बनकोटी तथा इग्नू समन्वयक प्रोफेसर कमरुद्दीन व करियर काउंसलिंग तथा प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रोफेसर पंकज कुमार के नेतृत्व में किया गया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










